अंतरराष्ट्रीय
उत्तर कोरिया से दागी गई एक इंटर काॅन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल के कारण जापान ने होक्काइडो के नागरिकों को कहीं छिपने की चेतावनी जारी की है.
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, जापान की सरकार को होक्काइडो के नागरिकों के लिए अपने घरों को तुरंत खाली कर के किसी सुरक्षित ठिकाने पर जाने की चेतावनी जारी करनी पड़ी.
इस चेतावनी संदेश में होक्काइडो निवासियों से किसी सुरक्षित इमारत में या भूमिगत ठिकाने में रहने को कहा गया है.
हालांकि बाद में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बताया है कि उत्तर कोरिया का वो मिसाइल ‘जापान के क्षेत्र में नहीं गिरा.’
एएफपी के अनुसार, जापान के रक्षा मंत्री ने बताया कि वो एक इंटर काॅन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल थी.
उत्तर कोरिया की मिसाइल लाॅन्चिंग के बाद दक्षिण कोरिया ने भी एक बयान जारी किया है.
एएफपी के अनुसार, उसने कहा है कि उत्तर कोरिया ने शायद ठोस ईंधन संचालित नई बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है.
अभी तक इस बारे में उत्तर कोरिया का कोई बयान नहीं आया है. (bbc.com/hindi)