अंतरराष्ट्रीय

म्यांमार: सेना के घातक हवाई हमले में कम से कम 53 लोगों की मौत-प्रत्यक्षदर्शी
11-Apr-2023 4:18 PM
म्यांमार: सेना के घातक हवाई हमले में कम से कम 53 लोगों की मौत-प्रत्यक्षदर्शी

  म्यांमार, 11 अप्रैल ।  म्यांमार में जारी गृहयुद्ध में सेना द्वारा किए गए घातक हवाई हमलों में कम से कम 53 लोग मारे गए हैं.

हमले में ज़िंदा बचे लोगों का कहना है कि मृतकों में कम से कम 15 महिलाएं और कई बच्चे शामिल हैं.

बीबीसी मृतकोों की संख्या की पुष्टि नहीं करता है.

हमले में सैन्य सरकार का विरोध करने वाले सागैंग क्षेत्र के एक गांव को निशाना बनाया गया.

फरवरी 2021 में सत्ता पर काबिज़ होने के बाद से सेना ने अपने विरोधियों के ख़िलाफ हवाई हमले किए हैं.

सागैंग के समुदायों ने म्यांमार में सैन्य शासन का सबसे मज़बूत विरोध किया है,

उन्होंने खुद की मिलिशिया का गठन किया है और अपने स्कूल और क्लीनिक चला रहे हैं.

एक गांववाले ने बीबीसी को बताया कि एक सैन्य जेट ने सुबह करीब 7:00 बजे उड़ान भरी और एक बम गिराया, उसके बाद एक हेलीकॉप्टर गनशिप ने गांव को बीस मिनट तक चक्कर लगाए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट