अंतरराष्ट्रीय
सऊदी अरब ने ईद से पहले लिया यह अहम फ़ैसला
11-Apr-2023 8:25 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सऊदी अरब की सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को ईद पर तोहफ़ा देने का एलान किया है.
दरअसल, सऊदी के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने सोमवार को औपचारिक तौर पर ईद की लंबी छुट्टियों की घोषणा की है.
मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया है कि निजी और ग़ैर-लाभकारी क्षेत्रों में काम करने वाले लोग ईद पर चार दिनों की अतिरिक्त छुट्टी का आनंद उठा सकते हैं. ये छुट्टियां 20 अप्रैल को काम करने के तय घंटे ख़त्म होने के बाद से शुरू होंगी.
यानी कर्मचारी अब शुक्रवार-शनिवार को मिलने वाले वीकेंड ऑफ़ के अलावा लंबी छुट्टी का फ़ायदा ले सकते हैं. कुछ दफ़्तरों में काम 27 अप्रैल को शुरू होगा.
इस साल 23 मार्च रमज़ान शुरू हुए थे. इसके करीब एक महीने बाद रमज़ान के आख़िरी दिन ईद-उल-फ़ितर मनाई जाएगी.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे