अंतरराष्ट्रीय

मक्का में उमरा के बीच भारी बारिश
10-Apr-2023 1:40 PM
मक्का में उमरा के बीच भारी बारिश

सऊदी, 10 अप्रैल ।  सऊदी अरब के मक्का में सोमवार को श्रद्धालुओं ने भारी बारिश के बीच उमरा किया.

मक्का रीजन के आधिकारिक ट्विटर पेज पर इसका वीडियो जारी किया गया है. इसमें बारिश के बीच मुस्लिम श्रद्धालु रस्म पूरी करते नज़र आ रहे हैं.

वीडियो में कई अन्य श्रद्धालु बारिश में खड़े नज़र आ रहे हैं. वो काबा के सामने इबादत कर रहे हैं. श्रद्धालु मक्का में उमरा के दौरान बारिश को एक अहम पल के तौर पर देख रहे हैं.

बारिश के बीच सुरक्षा और दूसरी एजेंसियां भी सक्रिय नज़र आईं. अधिकारी इंतजाम को दुरुस्त करने में जुट गए ताकि बदले मौसम की वजह से कोई अप्रिय घटना न हो जाए.

रमजान के मौके पर हज़ारों मुस्लिम श्रद्धालु उमरा के लिए मक्का पहुंचे हैं. इस साल रमजान की शुरुआत 23 मार्च से हुई है. रमजान का महीना 21 अप्रैल तक है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट