अंतरराष्ट्रीय
अफ़्रीकी देश चाड ने जर्मनी के राजदूत को बाहर निकाला, लेकिन क्यों?
10-Apr-2023 12:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अफ़्रीकी, 10 अप्रैल । अफ़्रीकी देश चाड ने जर्मनी के राजदूत जान क्रिश्चियन गॉर्डन क्रिक को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' (अवांछनीय व्यक्ति) करार दिया है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, क्रिक को 48 घंटों के अंदर चाड से बाहर निकलने का समय दिया गया था.
चाड के विदेश मंत्री महामत सालेह अनादिफ़ ने कहा है कि ‘चाड में तैनात रहे जर्मनी के राजदूत जान क्रिश्चियन गॉर्डन क्रिक ने शनिवार रात एयर फ्रांस की फ़्लाइट ले ली है.”
चाड से उनके निकलने की पुष्टि समाचार एजेंसी एएफ़पी की ओर से भी की गयी है.
अधिकारियों ने अब तक आधिकारिक तौर पर उन्हें बाहर निकालने की वजह नहीं बताई है.
लेकिन चाड सरकार के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि संबंधित राजदूत सरकार के काम में अत्यधिक दखल दे रहे थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे