अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी को पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) पार्टी का कार्यकर्ता बता दिया है.
शहबाज़ शरीफ़ ने सुप्रीम कोर्ट (प्रैक्टिस एंड प्रोसीजर) विधेयक, 2023 को लौटाने को लेकर राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी की आलोचना की है.
शहबाज शरीफ़ ने शनिवार को ट्वीट किया, "राष्ट्रपति अल्वी का संसद में पारित किए गए सुप्रीम कोर्ट विधेयक को लौटान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पीटीआई के कार्यकर्ता की तरह काम करके उन्होंने इस प्रतिष्ठित पद का अपमान किया है. वो संविधान और अपने पद की ज़िम्मेदारियों से ज़्यादा इमरान नियाज़ी के लिए समर्पित हैं."
इस विधेयक के ज़रिए मुख्य न्यायाधीश की शक्तियां कम की गई थीं. इसमें स्वत: संज्ञान और बैंच बनाने से जुड़ी शक्तियां भी शामिल हैं.
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई ने इस विधेयक का पुरजोर विरोध करते हुए इसे न्यायपालिक पर हमला बताया है.
ये विधेयक संसद के दोनों सदनों में पिछले महीने पास किया गया था और राष्ट्रपति को मंज़ूरी के लिए भेजा गया था.
पाकिस्तान में सत्ताधारी गठबंधन और पीटीआई के बीच फिलहाल तनाव है. इमरान ख़ान पर 80 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं और कोर्ट में सुनवाई चल रही है. (bbc.com/hindi)