अंतरराष्ट्रीय

इसराइल, 7 अप्रैल । इसराइल की सेना ने कहा है कि उसने लेबनान और ग़ज़ा पट्टी में फलस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है.
इसराइल ने बताया है कि उसने दक्षिणी लेबनान से इसराइल पर किए गए बड़े रॉकेट हमलों के जवाब में ग़ज़ा पर भीषण बमबारी की है.
पिछले अगस्त के बाद से ग़ज़ा पट्टी में इसराइल की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
दक्षिणी लेबनान से हुए रॉकेट हमले के लिए इसराइल ने हमास को जिम्मेदार ठहराया है.
इसराइल के हमले के जवाब में ग़ज़ा से भी फलस्तीनी चरमपंथियों ने दक्षिणी इसराइल पर रॉकेट दागे.
लेबनान के केयरटेकर प्रधानमंत्री नाजिब मिकाती ने कहा है कि उनके देश की ज़मीन से ऐसी कोई उकसावे वाली कार्रवाई नहीं हुई है जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को ख़तरा पहुंचता हो.
लेबनान के ताक़तवर मिलिशिया संगठन हेज़बुल्ला की इन हमलों में कोई भूमिका नहीं बताई गई है.
लेबनान में मौजूद यूएन पीसकीपिंग फोर्स ने कहा है कि उसे इसराइल और लेबनान दोनों ने ही भरोसा दिलाया है कि वे युद्ध नहीं चाहते हैं. (bbc.com/hindi)