अंतरराष्ट्रीय

ईरानी न्यायपालिका के प्रमुख ने कहा- जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनती हैं...
01-Apr-2023 4:06 PM
ईरानी न्यायपालिका के प्रमुख ने कहा- जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनती हैं...

ईरान, 1 अप्रैल ।  ईरान में न्यायपालिका के प्रमुख ग़ुलाम हुसैन मोहसेनी एजेई ने कहा है कि जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनती हैं, उन पर बिना रहम दिखाए क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ग़ुलाम हुसैन मोहसेनी एजेई का कहना है कि बिना हिजाब के रहना ईरान के धार्मिक मूल्यों की अवहेलना के बराबर है.

दो दिन पहले ईरान की इंटीरियर मिनिस्ट्री की ओर से भी हिजाब की अनिवार्यता को लागू करने को लेकर कुछ इसी तरह का सख़्त बयान दिया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट