अंतरराष्ट्रीय
ब्राज़ील के पूर्व प्रधानमंत्री जाएर बोल्सोनारो वापस लौटे अपने देश
31-Mar-2023 8:46 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ब्राज़ील के पूर्व प्रधानमंत्री जाएर बोल्सोनारो के अपने निर्वासन से वापस ब्राज़ील आ चुके हैं. वो एक फ़्लाइट से अमेरिका के फ़्लोरिडा से सोमवार को देश की राजधानी ब्रासिलिया पहुंचे.
धुर दक्षिणपंझी नेता बोल्सोनारो ने खुद को निर्वासित कर लिया था और वो पिछले तीन महीनों से फ़्लोरिडा में थे.
उनके स्वागत के लिए उनके समर्थक ब्राज़ील के झंडों के साथ मौजूद थे और उन्हें 'लेजेंड' कह कर पुकार रहे थे. हालांकि उन्हें एयरपोर्ट के पीछे के दरवाज़े से निकाला गया.
स्थानीय समय मुताबिक सुबह 06:37 बजे जब उनका प्लेन लैंड किया तो एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम थे.
चुनाव हारने के बाद आठ जनवरी को उनके समर्थकों ने ब्राज़ील की संसद पर हमला किया था जिसके बाद से बोल्सेनारो देश से बाहर चले गए थे.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे