अंतरराष्ट्रीय

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहुंचे मॉस्को, रूस को बताया 'भरोसेमंद साझेदार'
20-Mar-2023 7:50 PM
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहुंचे मॉस्को, रूस को बताया 'भरोसेमंद साझेदार'

 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के दौरे पर रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं.

वो विमान की सीढ़ियों पर बिछाए गए रेड कार्पेट से होते हुए हवाई अड्डे पर आगवानी के लिए मौजूद अधिकारियों और पत्रकारों के करीब पहुंचे.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक शी जिनपिंग ने कहा, “मुझे भरोसा है कि ये दौरा सार्थक रहेगा. इससे चीन-रूस बीच के तंदरुस्त और स्थिर संबंधों को नई गति मिलेगी.”

उन्होंने दोनों देशों को एक दूसरे का ‘भरोसेमंद साझेदार’ बताया.

शी जिनपिंग की आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक मुलाकात होगी. दोनों नेता एक दूसरे से आमने सामने की मुलाकात करेंगे और साथ भोजन करेंगे.

दोनों नेताओं की आधिकारिक बातचीत कल (मंगलवार को) होनी है.

रूस के साल 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद शी जिनपिंग का ये पहला दौरा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट