अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: इमरान ख़ान के घर से पीछे हटी पुलिस
15-Mar-2023 4:03 PM
पाकिस्तान: इमरान ख़ान के घर से पीछे हटी पुलिस

लाहौर, 15 मार्च । पाकिस्तानी सुरक्षाबल पूर्व पीएम इमरान ख़ान के घर के पास के पीछे हट गए हैं. इसी के साथ पुलिस और ख़ान के समर्थकों की बीच लगतार हो रही झड़पों पर भी विराम लग गया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक लाहौर में ख़ान के घर के आसपास से पुलिस बल को पीछे हटते देखा गया. इससे पहले सुरक्षाबलों ने समर्थकों पर आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शन पर काबू पाने की कोशिश की.

इससे पहले पुलिस ने इमरान ख़ान के समर्थकों को घर से दूर कर दिया गया था ताकि गिरफ़्तारी में किसी तरह की दिक्कत न हो.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जीयो न्यूज़ के हवाले से बताया है कि लाहौर में होने वाले पीएसएल मैच को देखते हुए पुलिस की कार्रवाई को रोका गया है, मैच के बाद कार्रवाई फिर से शुरू हो सकती है.

वहीं इमरान ख़ान ने एक ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने एक 'श्योरिटी बॉन्ड' पर दस्तख़त किए हैं, जिसके तहत ये सुनिश्चित किया गया है वो तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता फ़वाद ख़ान के साथ के साथ 18 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे."

पार्टी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में इमरान ख़ान मास्क पहने हुए कुछ कार्यकर्ताओं से बात करते हुए देखे गए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट