अंतरराष्ट्रीय

अल्लाह के अलावा किसी के आगे झुके नहीं हैं और न ही झुकेंगे: इमरान ख़ान
05-Mar-2023 6:07 PM
अल्लाह के अलावा किसी के आगे झुके नहीं हैं और न ही झुकेंगे: इमरान ख़ान

 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चीफ़ इमरान ख़ान ने ज़मान ख़ान में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि उन्होंने उनको अपनी हौसला अफ़ज़ाई के लिए नहीं बल्कि उनका शुक्रिया अदा करने के लिए बुलाया है.

इमरान ख़ान ने कहा कि वो अल्लाह के अलावा आज तक किसी के आगे झुके नहीं हैं और न ही झुकेंगे.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को ये चोर और डाकू जिस ओर ले गए हैं उसका मुक़ाबला सिर्फ़ एक क़ौम कर सकती है."

इमरान ख़ान बोले, "आज पाकिस्तान का सबसे बुरा वक़्त है, अर्थव्यवस्था डूब गई है. जिन लोगों ने इस मुल्क को बर्बाद किया है उनके पैसे विदेश में पड़े हैं."

"आज हमारा मुल्क दुनिया के आगे ज़लील हो रहा है, क्राइम मिनिस्टर जाकर पैसे मांग रहा है. हिंदुस्तान का चैनल देखें वहां पर पाकिस्तान ज़लील हो रहा है."

इमरान ख़ान ने शरीफ़ और भुट्टो परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट