अंतरराष्ट्रीय
इसराइल में हज़ारों लोग विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?
05-Mar-2023 8:51 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यहां सड़कों पर हज़ारों लोगों को देखा जा सकता है.
ये प्रदर्शन सरकार के न्यायिक सुधारों को लाने की कोशिशों के ख़िलाफ़ हो रहे हैं.
प्रदर्शन बीते नौ हफ़्ते से हो रहे हैं. सड़कों पर लोग झंडे, बैनर, ड्रम लेकर घूम रहे हैं और लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे हैं.
ये प्रदर्शन वैसे तो शांतिपूर्वक ही रहे हैं मगर तेल अवीव में कुछ जगह प्रदर्शनकारियों को पुलिस की बैरिकेटिंग हटाते हुए भी देखा गया.
पुलिस से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. येरूशलम में भी झड़पें होने की ख़बरें आईं. कई विपक्षी नेताओं ने प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई.
इन सुधारों के तहत सुप्रीम कोर्ट जज चुनने का अधिकार मंत्रियों के पास होगा और इससे अदालत के अधिकार सीमित होंगे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे