अंतरराष्ट्रीय
नाइजीरिया चुनाव: विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार पीटर ओबी चल रहे हैं आगे
27-Feb-2023 8:43 PM

@PeterObi
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नाइजीरिया में चुनाव आयोग का कहना है कि विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार पीटर ओबी ने देश के वाणिज्यिक केंद्र लागोस शहर में सर्वाधिक वोट हासिल किए हैं.
पीटर ओबी ने सत्ताधारी दल के उम्मीदवार और लागोस के गवर्नर बोला टीनूबा को यहां मामूली अंतर से हरा दिया है.
नाइजीरिया के चुनावों में पीटर ओबी युवाओं और शहरी मतदाताओं को आकर्षित करके सबसे आगे निकले हैं.
अन्य राज्यों से भी चुनावों के नतीजे आ रहे हैं लेकिन अभी ये बताना जल्दबाज़ी होगी कि चुनाव कौन जीत रहा है.
शनिवार को हुए चुनावों में करीब नौ करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया. चुनाव शांतिपूर्ण रहे लेकिन कई इलाकों में मतदान में देरी हुई.
नाइजीरिया में चौबीस साल पहले सेना का शासन समाप्त होने के बाद ये सबसे कांटे की टक्कर वाले चुनाव रहे हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे