अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने कहा, पता है भारत रूस के साथ रिश्ते ख़त्म नहीं करेगा, लेकिन...
25-Feb-2023 10:01 AM
अमेरिका ने कहा, पता है भारत रूस के साथ रिश्ते ख़त्म नहीं करेगा, लेकिन...

Twitter/State_SCA


अमेरिका ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत के रुख़ के बारे में कहा है कि उसे पता है कि भारत, रूस के साथ हाल फ़िलहाल अपने रिश्ते ख़त्म नहीं करने जा रहा.

हालांकि उसने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन संघर्ष को ख़त्म करवाने में भारत, रूस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक मंत्री डोनाल्ड लू ने ये विचार व्यक्त किए हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की भारत, कज़ाख़स्तान और उज़्बेकिस्तान की प्रस्तावित यात्रा के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.

यूक्रेन युद्ध को लेकर गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र में हुए मतदान में इन तीनों देशों ने भाग लेने से इनकार कर दिया था.

इन देशों के बारे में उन्होंने कहा कि हमें ये पता है कि मध्य एशियाई देशों और भारत के रूस के साथ लंबे और जटिल रिश्ते रहे हैं, इसलिए हम हाल फ़िलहाल में उनसे ये रिश्ते ख़त्म करने की उम्मीद नहीं कर रहे, बल्कि उम्मीद करते हैं कि वे यूक्रेन संकट को ख़त्म करने में योगदान करें.

भारत ने ज़ोर दिया कि यूएन के चार्टर के अनुसार यूक्रेन में एक व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति बहाल करने की तत्काल ज़रूरत है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट