अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान को चीन से मिला 70 करोड़ डॉलर का कर्ज़, अमेरिका ने जताई चिंता
25-Feb-2023 8:43 AM
पाकिस्तान को चीन से मिला 70 करोड़ डॉलर का कर्ज़, अमेरिका ने जताई चिंता

Twitter/State_SCA


चीन ने भारत के पड़ोसी और अपने मित्र पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर का कर्ज़ दिया है जिसके बाद अमेरिका ने इस पर चिंता जताई है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू ने चिंता जताई है कि चीन भारी कर्ज़ से पैदा होने वाले हालात का कहीं जबरन फायदा न उठाए.

लू ने दक्षिण एशिया के मुल्कों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, अमेरिका इस इलाक़े के देशों से बात कर रहा है कि वे अपने फ़ैसले ख़ुद लें और चीन जैसे किसी दूसरे देशों के दबाव में न आएं.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज़ लेने को लेकर चल रही पाकिस्तान की बातचीत के बीच ये चीन ने ये कदम उठाया है.

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक़ डार ने बीते सप्ताह कहा था कि चाइना डेवलपमेंट बैंक के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी क ली गई हैं जिसके बाद उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान को कुछ दिनों में 70 करोड़ डॉलर का कर्ज मिल जाएगा.

शुक्रवार देर शाम उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि चीन से उन्हें कर्ज़ मिल गया है.

अमेरिका ने जताई चिंता

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार डोनाल्ड लू ने पाकिस्तान और श्रीलंका की तरफ इशारा करते हुए कहा, "भारत के पड़ोसियों को दी चीन कर्ज़ दे रहा है जो चिंता का विषय है. हमें इस बात की चिंता है कि वो कहीं इसका इस्तेमाल कर फायदा न ले."

अमेरिका रक्षा मंत्री एंटोनी ब्लिंकन के दौरे से पहले डोनाल्ड लू ने ये बात कही.

ब्लिंकन अगले महीने होने वाले जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के लिए एक से लेकर तीन तक भारत के दौरे पर होंगे. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट