अंतरराष्ट्रीय

आर्थिक चुनौती से जूझते पाकिस्तान को सहारा, 70 करोड़ डॉलर का कर्ज़ देगा ये देश
22-Feb-2023 8:01 PM
आर्थिक चुनौती से जूझते पाकिस्तान को सहारा, 70 करोड़ डॉलर का कर्ज़ देगा ये देश

 

आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन 70 करोड़ डॉलर का कर्ज़ देगा. ये जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशहाक डार ने दी है.

मंगलवार को बोर्ड ऑफ चाइना डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान को दिए जाने वाले कर्ज़ को मंजूर किया गया. डार ने बुधवार को चीन की इस आर्थिक मदद की जानकारी दी.

इससे पहले पाकिस्तान की संसद ने आईएमएफ बेलआउट पैकेज की शर्त के मुताबिक़ टैक्स में बढ़ोतरी के लिए मनी बिल पारित किया था.

आईएमएफ पाकिस्तान को 1.1 बिलियन डॉलर का पैकेज देना चाहता है लेकिन उसे इसके लिए अर्थव्यवस्था में कुछ स्ट्रक्चरल सुधार करने होंगे. पाकिस्तान इस वक्त भुगतान संतुलन के गंभीर संकट से जूझ रहा है.

उसके पास इस समय सिर्फ 3.2 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है. इतनी मुद्रा से सिर्फ तीन सप्ताह का आयात हो सकता है. फरवरी में महंगाई दर बढ़ कर 38.4 फीसदी पर पहुंच गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट