अंतरराष्ट्रीय

समलैंगिकता की आलोचना करते हुए क्या बोले व्लादिमीर पुतिन
21-Feb-2023 3:48 PM
समलैंगिकता की आलोचना करते हुए क्या बोले व्लादिमीर पुतिन

रूस, 21 फरवरी ।  यूक्रेन के ‘विशेष अभियान’ और पश्चिमी देशों की आलोचना के अलावा व्लादिमीर पुतिन ने समलैंगिक अधिकारों की एक बार फिर ज़ोरदार आलोचना की है.

उन्होंने कहा कि परिवार का मतलब ‘एक मर्द और औरत का मिलन’ होता है. इस दुनिया के तमाम पवित्र ग्रंथ ने भी ऐसा ही कहा है, लेकिन पश्चिमी देश इन पवित्र ग्रंथों पर संदेह जता रहे हैं.

समलैंगिकता के बारे में उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को इस गिरावट और बर्बादी से बचाना होगा और हम ऐसा करेंगे.

पुतिन समलैंगिकता की जब आलोचना कर रहे थे तो मॉस्को के गोस्टिनी डावर हॉल में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट