अंतरराष्ट्रीय

जापान में सहमति की उम्र बढ़ सकती है, वजह?
21-Feb-2023 12:14 PM
जापान में सहमति की उम्र बढ़ सकती है, वजह?

जापान, 21 फरवरी । जापान में सहमति की उम्र 13 से बढ़ाकर 16 हो सकती है.

जापान के न्याय मंत्रालय से जुड़े एक पैनल ने इस बारे में प्रस्ताव पेश किया है.

ये क़दम जापान में यौन अपराधों पर रोक लगाने के मक़सद के तौर पर देखा जा रहा है.

2019 में रेप के कई दोषियों को उम्र के कारण बरी कर दिया गया था जिसका काफ़ी विरोध हुआ था.

प्रस्ताव में रेप की परिभाषा को विस्तार देने और नाबालिग़ों के मामले में बेहतर नियम लाने की बात कही गई है.

रेप के मामले रिपोर्ट करने के लिए तय सीमा को भी 10 से बढ़ाकर 15 साल कर दिया जाएगा.

फ़िलहाल विकसित देशों में सहमति की उम्र सबसे कम जापान में ही है.

जर्मनी और इटली में ये उम्र 14 साल है. ग्रीस और फ़्रांस में ये उम्र 15 है.

अमेरिका और ब्रिटेन में ये उम्र 16 साल है.

जापान के मौजूदा क़ानून में रेप पीड़ित या पीड़िता को ये साबित करना होता है कि उसके साथ रेप के दौरान हिंसा हुई थी. इसे साबित किए बिना रेप के मामलों में सज़ा देना असंभव था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट