अंतरराष्ट्रीय
जर्मनीः हवाईअड्डा कर्मियों की हड़ताल के कारण हजारों उड़ानें रद्द
17-Feb-2023 7:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बर्लिन, 17 फरवरी। जर्मनी में वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार किए जाने के बाद हवाई अड्डों पर हजारों उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
फ्रैंकफर्ट, म्यूनिख और हैम्बर्ग समेत सात जर्मन हवाई अड्डों पर हड़ताल के चलते करीब 300,000 यात्रियों को परेशानी हुई और विभिन्न एयरलाइन को 2300 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी।
वेर्दी लेबर यूनियन के क्रिस्टीन बेहले ने सरकारी प्रसारक आरबीबी-इंफोरेडियो से कहा कि कर्मचारियों के साथ अर्थपूर्ण समझौता नहीं होने पर जर्मन हवाई अड्डों पर ‘गर्मियों में अस्त-व्यस्त स्थिति’ हो जाएगी।
यूनियन अपने सदस्यों के वेतन में 10.05 प्रतिशत या कम से कम 500 यूरो की वृद्धि की मांग कर रहा है ताकि जर्मनी में महंगाई में वृद्धि की मार से बचा जा सके। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


