अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के पंजाब में ट्रेन विस्फोट में दो की मौत, नौ घायल
16-Feb-2023 6:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लाहौर, 16 फरवरी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को एक यात्री ट्रेन में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। मीडिया की खबरों से इस बात की जानकारी मिली।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट जाफर एक्सप्रेस के अंदर उस समय हुआ जब वह क्वेटा से रावलपिंडी जा रही थी।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार’ के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाका यात्री ट्रेन के शौचालय के अंदर हुआ। उस समय यह ट्रेन प्रांत के एक जिले चिचावतनी पहुंची थी।
‘डॉन अखबार’ की खबर के मुताबिक घायलों और हताहतों की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता बाबर अली ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति अभी निर्धारित नहीं की गई है।
मुल्तान के उपाधीक्षक हम्माद हसन ने बताया कि आतंकवाद रोधी विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और सबूत इकट्ठे कर रही है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे