अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से पूर्व सेना प्रमुख के ख़िलाफ़ जांच की मांग की
16-Feb-2023 4:29 PM
इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से पूर्व सेना प्रमुख के ख़िलाफ़ जांच की मांग की

पाकिस्तान, 16 फरवरी । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के ख़िलाफ़ तत्काल जांच की मांग की है.

उन्होंने राष्ट्रपति और सेना के सुप्रीम कमांडर को पत्र लिखकर मांग की है कि पूर्व सेना प्रमुख के ख़िलाफ़ शपथ के उल्लंघन की जांच की जाए.

इमरान ने लिखा कि पूर्व सेना प्रमुख ने पत्रकार जावेद चौधरी के साथ एक बैठक में स्वीकार किया है कि उनका मानना था कि अगर इमरान ख़ान सत्ता में रहे तो देश ख़तरे में पड़ सकता है.

उन्होंने पूछा कि सेना प्रमुख के रूप में ऐसा कहने का अधिकार उन्हें किसने दिया? उन्होंने ऐसा कहकर संविधान के अनुच्छेद 244 का उल्लंघन किया है और इसकी जांच की जानी चाहिए.  (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट