अंतरराष्ट्रीय

स्कॉटलैंड: एक इस्तीफ़ा जिसने किया लोगों को हैरान
16-Feb-2023 12:09 PM
स्कॉटलैंड: एक इस्तीफ़ा जिसने किया लोगों को हैरान

स्कॉटलैंड, 16 फरवरी ।  स्कॉटलैंड में नए फ़र्स्ट मिनिस्टर (शासन प्रमुख) की खोज शुरू हो गई है.

ये खोज निकोला स्टर्जन के इस्तीफ़ा देने के बाद शुरू हुई है. निकोला आठ साल से ज़्यादा वक़्त से इस पद पर थीं.

निकोला के अचानक इस्तीफ़े से कई लोगों को हैरानी हुई थी.

जब तक स्कॉटलैंड के नए फ़र्स्ट मिनिस्टर पद पर कोई नया नहीं आ जाता, तब तक निकोला स्टर्जन पद पर बनी रहेंगी.

एसएनपी की नेशनल एक्ज़ीक्यूटिव कमेटी गुरुवार को बैठक करके नए नेतृत्व को चुने जाने से जुड़ी समय सीमा तय करेगी.

निकोला स्टर्जन ने कहा, ''मेरे दिल और दिमाग़ ने कहा कि वक़्त आ गया है. ये फ़ैसला मेरे, मेरी पार्टी और मेरे देश के लिए सही है.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट