अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है.
इस कारण पाकिस्तान में काफ़ी ज़्यादा महंगाई है. खाने-पीने की चीज़ों के दाम आसमान पर हैं.
पेट्रोल की क़ीमतें पहले से ही काफ़ी ज़्यादा थीं.
अब गुरुवार यानी आज से पाकिस्तान में पेट्रोल, डीज़ल की नई क़ीमतें लागू हो जाएंगी.
बुधवार को पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के दाम 22 रुपये और हाई स्पीड डीज़ल के दाम 17 रुपये बढ़ाने का फ़ैसला किया था.
बढ़ी क़ीमतों के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल 272 और हाई स्पीड डीज़ल 280 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
केरोसिन के दाम भी अब 202 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार के खाली होने के ख़तरे से जूझ रहा है.
पाकिस्तान के पास एक महीने के आयात के लिए ही डॉलर बचा है.
जनवरी में पाकिस्तान की वार्षिक मंहगाई दर 27 फ़ीसदी थी.
1975 के बाद पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की ये सर्वाधिक दर है. बीते हफ़्ते पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुक़ाबले 275 तक पहुँच गया. ये पिछले साल इन दिनों 175 के आस-पास था. (bbc.com/hindi)