अंतरराष्ट्रीय

तुर्की में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 41 हजार पहुंचा
15-Feb-2023 10:18 PM
तुर्की में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 41 हजार पहुंचा

बीते सप्ताह तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 41 हज़ार के पार पहुंच चुका है. इसे इस सदी के सबसे भयंकर प्राकृतिक आपदा कहा गया था.

यहां तेज़ी से राहत और बचाव कार्य चल रहा है और कड़ाके की ठंड में लोग खुले में रहने को मजबूर हैं.

कई देशों की टीमें राहत और बचाव कार्य में हाथ बंटाने तुर्की पहुंची हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा है कि वो भूकंप प्रभावित सीरिया की मदद के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ डॉलर देगा.

बीते सप्ताह यूएई ने सीरिया के लिए 5 करोड़ डॉलर की मदद दी थी. साल 2018 में सीरिया के साथ अपने रिश्ते सामान्य करने वाले यूएई ने सीरिया की मदद के लिए राहत सामग्री से भरे 38 विमान भी भेजे हैं.

जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमान अल-सफ़ादी ने 15 फरवरी को सीरिया पहुंच कर राष्ट्रपति बशर-अल-असद से मुलाक़ात की और मदद का भरोसा दिया. सीरिया से होते हुए आयमान अल-सफ़ादी तुर्की रवाना हुए.

इस बीच सीरिया में भूकंप प्रभावित एक शहर में पहली बार राहत सामग्री पहुंची है.

संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि तुर्की से सीरिया बाब अल-सलमा में 11 ट्रकों में लादकर राहत सामर्गी पहुंचाई गई है.

इस कस्बे में अब से पहले इतनी मात्रा में राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई थी. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि भूकंप के कारण सड़कें ध्वस्त हो गई थीं, जिस कारण यहां मदद पहुंचाने में उन्हें देरी हुई.

तुर्की के साथ सटी सीरिया की सीमा पर दो और चेक नाकों के खुलने के बाद विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाक़े में मदद पहुंचने लगी है. संयुक्त राष्ट्र के लिए सीरिया के दूत ने कहा है कि राहत बांटने के मामले में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट