अंतरराष्ट्रीय

चीनी गवर्नर की ब्रिटेन यात्रा रद्द, वजह- वीगर मुसलमान?
15-Feb-2023 1:51 PM
चीनी गवर्नर की ब्रिटेन यात्रा रद्द, वजह- वीगर मुसलमान?

चीन, 15 फरवरी ।  मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप झेल रहे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक अधिकारी का ब्रिटेन दौरा रद्द हो गया है.

ब्रिटेन के सांसदों ने सरकार से अपील की थी कि एरकिन तुनियाज़ को लंदन ना आने दिया जाए.

एरकिन चीन के शिनजियांग प्रांत के गवर्नर हैं.

2021 में ब्रिटेन की संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया था.

इस प्रस्ताव में शिनजियांग में वीगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ अपराध और नरसंहार किए जाने की बात कही गई थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा लगता है कि एरकिन तुनियाज़ ने अपना दौरा रद्द कर दिया है.

सरकार ने ज़ोर दिया कि एरकिन तुनियाज़ को बुलाया नहीं गया था और ना ही उनकी मुलाक़ात किसी मंत्री से होनी थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक़, ब्रिटेन की सरकार हर उस मौक़े का इस्तेमाल करेगी, जिसमें चीन के शिनजियांग में मानवाधिकारों उल्लंघनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बात होगी.

वीगर मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप चीन पर लगता रहा है. आरोप है कि शिनजियांग प्रांत में हज़ारों वीगर मुसलमानों को कैंपों में हिरासत में रखा गया था.

संयुक्त राष्ट्र ने भी चीन पर मानवाधिकार उल्लंघनों के गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि चीन वीगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ उत्पीड़न के आरोपों को ख़ारिज करता रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट