अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सर्दियों के बाद यूक्रेन रूस के ख़िलाफ़ नया जवाबी हमला करेगा.
यूक्रेन के लिए सैन्य मदद दिए जाने को लेकर की गई वार्ता के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेन के साथी देश तब तक एकजुट रहेंगे जब तक इसकी ज़रूरत होगी.
नेटो अधिकारियों को आशंका है कि रूस यूक्रेन पर नया हमला कर सकता है. इसी बीच रूस का यूक्रेन के पूर्वी शहर बाख़मत पर हमला जारी है और यूक्रेन के सैनिक टिके हुए हैं.
वहीं दोनेत्स्क क्षेत्र में मोर्चे के क़रीब कई अन्य शहरों की यही स्थिति बनी हुई है.
ब्रसेल्स में नेटो की एक अहम बैठक के दौरान यूक्रेन के लिए गोला बारूद दिए जाने की ज़रूरत पर चर्चा हुई है. सदस्य देशों ने यूक्रेन के लिए और मदद दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा की.
इस बैठक के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सर्दियां बीत जाने के बाद यूक्रेन रूस के ख़िलाफ़ नया जवाबी हमला करेगा.
हाल के दिनों की मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए ऑस्टिन ने ये भी कहा कि उन्होंने ‘रूस को बड़े पैमाने पर लड़ाकू विमान जुटाते हुए नहीं देखा है.’
मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रूस यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला करने की तैयारी कर रहा है.
वहीं अमेरिका के शीर्ष सैन्य जनरल मार्क माइली ने इसी प्रेसवार्ता में रूस की आलोचना की. मार्क माइली ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की ये सोच ग़लत थी कि वो बहुत कम समय में यूक्रेन को हरा देंगे.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध में रूस ‘रणनीतिक रूप से, अभियान के लिहाज़ से और सामरिक रूप से हार गया है और युद्ध क्षेत्र में इसकी भारी क़ीमत चुका रहा है.’
हालांकि इस प्रेस वार्ता के दौरान यूक्रेन को मदद में लड़ाकू विमान देने की घोषणा नहीं की गई है.
वहीं नेटो प्रमुख येंस स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन शांति लाने की नहीं बल्कि इसके ठीक उल्टा करने की तैयारी कर रहे हैं.
नेटो प्रमुख ने कहा कि पुतिन युद्ध को और खींचने की तैयारी में जुटे हैं. वो नए मोर्चे खोलना चाहते हैं और नए हमले करना चाहते हैं.
वहीं ब्रसेल्स में नेटो के अधिकारियों की बैठक की आलोचना करते हुए रूस ने कहा है कि नेटो देश रूस के विरोधी हैं. (bbc.com/hindi)