अंतरराष्ट्रीय
तुर्किये और सीरिया में भीषण भूकंप, तुर्किये में पांच लोगों की मौत की खबर
06-Feb-2023 8:59 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंकारा, 6 फरवरी। दक्षिणपूर्वी तुर्किये और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके से कई इमारतें ढह गईं और कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है।
शुरुआती खबरों में तुर्किये में करीब पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है।
उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को ‘‘विनाशकारी’’ बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं।
‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने लोगों से इमारतों से बाहर खुले स्थान पर रहने को कहा है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर था। कई प्रांतों में इसके झटके महसूस किए गए।
भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके बृहस्पतिवार तक जारी रहने के आसार हैं। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे