अंतरराष्ट्रीय

लीबिया में फंसे भारतीय युवक: 'हमें पीटा जा रहा है, भूखा रखा जा रहा है...'
05-Feb-2023 8:59 PM
लीबिया में फंसे भारतीय युवक: 'हमें पीटा जा रहा है, भूखा रखा जा रहा है...'

Twitter


 

लीबिया में फंसे 12 भारतीयों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है, "रोटी नहीं, पानी नहीं. हम 12 लोग एक छोटे से कमरे में बंद हैं. हमें पीटा जा रहा है और कहा जा रहा है कि भारत में अपने परिवारों को इस बारे में न बताएं."

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि लीबिया में फंसे 12 भारतीय युवकों में से नौ पंजाब, एक हिमाचल और 1 बिहार का रहने वाला है.

इनमें पांच युवक आनंदपुर साहिब के एक ही गांव के रहने वाले हैं. इस गांव का नाम लंग मजारी है.

बीबीसी पंजाबी के मुताबिक गांव वालों का कहना है कि उन्हें दुबई भेजने के बहाने दिल्ली के एक एजेंट ने लीबिया भेजा था और वहां उन्हें बेंगाजी शहर की एक सीमेंट फैक्ट्री मे कैद कर दिया है.

पंजाब में इन युवकों के परिवार वाले परेशान हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट