अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब ने चेताया, रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से तेल की क़िल्लत पैदा होने का ख़तरा
05-Feb-2023 1:27 PM
सऊदी अरब ने चेताया, रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से तेल की क़िल्लत पैदा होने का ख़तरा

सऊदी, 5 फरवरी ।  सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ बिन सलमान ने रूस पर पश्चिमी देशों के लगाए प्रतिबंधों के कारण भविष्य में ऊर्जा का संकट पैदा होने की चेतावनी दी है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ ने शनिवार को राजधानी रियाद में एक सम्मेलन के दौरान ये बात कही.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "प्रतिबंधों और निवेश की कमी के कारण एक और केवल एक चीज़ होगी कि जब सबसे अधिक ज़रूरत होगी, तब हर तरह की ऊर्जा की क़िल्लत पैदा हो जाएगी."

प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ ने यह भी बताया कि उनका देश यूक्रेन में एलपीजी भेजने की तैयारी कर रहा है. यूक्रेन में इसका मुख्य इस्तेमाल घरों को गर्म रखने में होता है.

उन्होंने तेल बाज़ार के 2022 के सबक़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि दुनिया के अन्य देशों को 'ओपेके प्लस देशों पर भरोसा करना' होगा.

यूरोपीय संघ ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे रूस का आयात घट गया. वहीं अन्य पश्चिमी देशों ने भी रूस की आर्थिक क्षमता सीमित करने के लिए कई प्रतिबंध लगाए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट