अंतरराष्ट्रीय

तंजानिया में सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत, 12 घायल
04-Feb-2023 6:36 PM
तंजानिया में सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत, 12 घायल

डोडोमा, 4 फरवरी | तंजानिया के कोरोग्वे जिले के तांगा क्षेत्र में एक ट्रक और एक मिनी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तांगा क्षेत्रीय आयुक्त, ओमरी मुगुम्बा ने कहा कि शुक्रवार को एक मिनी बस एक शव को दफनाने के लिए 26 लोगों को डार एस सलाम से किलिमंजारो क्षेत्र में मोशी ले जा रही थी, उस समय दुर्घटना का शिकार हो गई।

मुगुम्बा ने कहा कि ट्रक मिनी बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई क्योंकि उसका चालक सावधानी बरतने में विफल रहा क्योंकि उसने एक अन्य वाहन को ओवरटेक किया।

उन्होंने कहा कि 10 घायलों को इलाज के लिए तंगा क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो अन्य का इलाज कोरोग्वे जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट