अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में दो दिनों के भीतर दूसरी बार गोलीबारी की घटना, सात लोगों की मौत
24-Jan-2023 9:28 AM
अमेरिका में दो दिनों के भीतर दूसरी बार गोलीबारी की घटना, सात लोगों की मौत

अमेरिका के उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में दो जगहों पर हुई शूटिंग में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक़ हाफ़ मून बे शहर के दो फॉर्म पर गोलीबारी की घटना हुई है.

सैन मेटेओ काउंटी के शेरिफ़ कार्यालय के मुताबिक में कई लोग हताहत हुए हैं और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

दो दिन पहले दक्षिणी कैलिफोर्निया में लॉस एंजलिस के पास एक हुई शूटिंग में 11 लोगों की मौत हुई थी.

हाफ़ मून बे सैन फ़्रासिस्को से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने इस मामले के दो घंटे बाद 67 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

जांच एजेंसी ने संदिग्ध की कार शेरिफ़ विभाग के सबस्टेशन की पार्किंग में पाई गई और स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ गोलीबारी के लिए इस्तेमाल की गई बंदूक इसी कार से बरामद की गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट