अंतरराष्ट्रीय
थाईलैंड में पर्यटन बढ़ा लेकिन अभी भी वो पहले वाली बात नहीं
23-Jan-2023 6:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
थाईलैंड का कहना है कि कोरोनो वायरस प्रतिबंधों में ढील के बाद पिछले साल पर्यटकों की संख्या में उछाल आया है लेकिन यह महामारी से पहले के स्तर से कम ही है.
थाइलैंड दक्षिण पूर्व एशिया की प्रसिद्ध जगह है जहाँ पर्यटक भारी तादाद में छुट्टी मनाने के लिए आते हैं.
2022 में यहाँ लगभग एक करोड 20 लाख पर्यटक आए जबकि इसके पिछले साल सिर्फ़ चार लाख पर्यटक ही आए थे.
थाईलैंड के पर्यटन विभाग का अनुमान है कि इस साल यह आंकड़ा दोगुने से अधिक हो जाएगा.
हालाँकि, ये आंकड़े भी 2019 के चार करोड़ पर्यटकों के रिक़र्ड की तुलना में बहुत कम हैं.
थाइलैंड में इस साल जून से विदेशी पर्यटकों से 9.20 डॉलर का चार्ज लेना शुरू करेगा.
थाईलैंड का लक्ष्य है कि वो 2027 तक पर्यटकों की संख्या को आठ करोड़ तक पहुंचा दे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे