अंतरराष्ट्रीय

चांद पर चलने वाले दूसरे व्यक्ति ने 93 की उम्र में की चौथी शादी
22-Jan-2023 9:28 AM
चांद पर चलने वाले दूसरे व्यक्ति ने 93 की उम्र में की चौथी शादी

TWITTER @THEREALBUZZ


चांद पर पहला कदम किसने रखा था?

आप जवाब में कहेंगे- नील आर्मस्ट्रॉन्ग.

अगर आपसे पूछा जाए कि दूसरा कदम किसने रखा था? तो शायद कुछ लोग ही सही जवाब देते हुए बज़ एल्ड्रिन का नाम लेंगे.

ये बात अब क्यों?

वो इसलिए कि 1969 में अपोलो 11 में नील आर्मस्ट्रॉन्ग के साथ चांद पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्री बज़ एल्ड्रिन ने चौथी बार शादी कर ली है.

बज़ एल्ड्रिन ने ये शादी 93 साल की उम्र में की है. बज़ एल्ड्रिन ने ये शादी लॉस एंजलिस में की.

बज़ एल्ड्रिन ने इस मौक़े पर कहा कि वो और उनकी नई दुल्हनिया एनका फॉर नौजवानों की तरह उत्सुक हैं.

डॉ एनका 63 साल की हैं और वो कैमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी हैं. फिलहाल वो एल्ड्रिन की कंपनी में एक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं.

बज़ चांद पर चलने वाले उन चार लोगों में से एक हैं, जो अब तक जीवित हैं.

बज़ एल्ड्रिन ने ट्वीट किया, ''अपने 93वें जन्मदिन पर मुझे ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि लंबे वक्त तक मेरी मुहब्बत रही डॉ एनका फॉर और मैंने शादी कर ली है.''

1969 में जब नील के साथ बज़ एल्ड्रिन चांद पर चले थे, तब 60 करोड़ लोगों ने टीवी पर ये ऐतिहासिक क्षण देखा था. उस दौर में ये एक बड़ा रिकॉर्ड था. रातों-रात बज़ एल्ड्रिन दुनिया के सबसे मशहूरों लोगों में शुमार हो गए.

चांद पर उतरने के बाद बज़ एल्ड्रिन ने कहा था- शानदार और वीरानगी.

कुछ साल पहले ऐसी ख़बरें आई थीं कि बज़ एल्ड्रिन शराबनोशी और डिप्रेशन के शिकार हो गए थे.

चांद पर अब तक सिर्फ़ 12 लोग ही जा सके हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट