अंतरराष्ट्रीय

न्यूज़ीलैंड के अगले पीएम बनेंगे क्रिस हिपकिन्स, जेसिंडा अर्डर्न की जगह लेंगे
21-Jan-2023 8:56 AM
न्यूज़ीलैंड के अगले पीएम बनेंगे क्रिस हिपकिन्स, जेसिंडा अर्डर्न की जगह लेंगे

न्यूज़ीलैंड लेबर पार्टी के सांसद क्रिस हिपकिन्स का जेसिंडा अर्डर्न की जगह प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है.

पार्टी के शीर्ष नेता पद की दौड़ में वो अकेले दावेदार हैं, जिसकी वजह से उनका प्रधानमंत्री पद पर चुना जाना भी तय है.

क्रिस हिपकिन्स पहली बार साल 2008 में सांसद बने थे और नवंबर 2020 में उन्हें कोरोना प्रबंधन के लिए मंत्री चुना गया था.

इससे पहले गुरुवार को जेसिंडा अर्डर्न ने एलान किया था कि वो पीएम पद छोड़ने जा रही हैं. उन्होंने कहा था कि अब उनके पास योगदान देने के लिए कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं बचा है.

हिपकिन्स कितने समय तक इस पद पर रहेंगे ये अभी तय नहीं क्योंकि इसी साल अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड के आम चुनाव होने हैं. अगर लेबर पार्टी चुनाव हार जाती है तो हिपकिन्स केवल आठ महीनों के लिए ही पीएम रहेंगे.

44 वर्षीय हिपकिन्स फिलहाल पुलिस, शिक्षा और जनसेवा मंत्री हैं. पीएम बनने से पहले रविवार को संसद में उन्हें लेबर पार्टी की ओर से औपचारिक समर्थन की ज़रूरत होगी.

अगर ये समर्थन उन्हें मिल जाता है तो अर्डर्न औपचारिक रूप से 7 फ़रवरी को गवर्नर जनरल को अपना इस्तीफ़ा सौंप देंगी. इसके बाद हिपकिन्स को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट