अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन में रूसी कब्ज़े वाला न्यूक्लियर प्लांट अभी भी गंभीर ख़तरे में: IAEA
20-Jan-2023 5:59 PM
यूक्रेन में रूसी कब्ज़े वाला न्यूक्लियर प्लांट अभी भी गंभीर ख़तरे में: IAEA

 

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु हथियारों की निगरानी करने वाली संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि यूक्रेन के ज़ापोरिज़्ज़िया स्थित न्यूक्लियर प्लांट से ख़तरा अभी टला नहीं है. इस प्लांट पर रूस का कब्ज़ा है.

आईएईए ने बीबीसी से कहा, "ज़ापोरिज़्ज़िया स्थित न्यूक्लियर प्लांट अभी भी गंभीर ख़तरे में है."

रूसी सैनिकों ने बीते साल मार्च में इस प्लांट पर कब्ज़ा किया था, जिससे न्यूक्लियर हादसे का ख़तरा बढ़ गया था.

आईएईए के अध्यक्ष रफ़ाल ग्रॉसी इस प्लांट से जुड़ी सुरक्षा को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं.

वो कई बार यूक्रेन जा चुके हैं और एक लंबी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं.

इस प्रक्रिया में आईएईए यूक्रेन के सभी न्यूक्लियर पावर प्लांट में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट