अंतरराष्ट्रीय

नेपाल: विमान हादसे से दो सप्ताह पहले ही हुआ था हवाई अड्डे का उद्धाटन, चीन की मदद से बना एयरपोर्ट
16-Jan-2023 8:40 AM
नेपाल: विमान हादसे से दो सप्ताह पहले ही हुआ था हवाई अड्डे का उद्धाटन, चीन की मदद से बना एयरपोर्ट

KRISHNAMANI BARAL


नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को नेपाल ने चीन की मदद से बनाया है. दो सप्ताह पहले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ने इस हवाई अड्डे का उद्धाटन किया था. एक जनवरी को उद्धाटन करते हुए उन्होंने कहा था कि इस क्षेत्र का दुनिया से संबंध स्थापित हो रहा है.

इसी एयरपोर्ट के क़रीब रविवार को हुए हादसे में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई.

बीते साल चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को एक शिष्टाचार फ़ोन कॉल के ज़रिए ये हवाई अड्डा सौंपा था.

चीन के काठमांडू स्थित दूतावास ने इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को चीन-नेपाल की साझेदारी के तहत बनने वाला ‘महत्वपूर्ण बेल्ट एंड रोड’ प्रोजेक्ट बताया था.

इसके उद्धाटन के एक दिन पहले चीनी दूतावास ने कहा था, “ये चीन और नेपाल की साझेदारी से बनने वाला महत्वपूर्ण बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट है, नेपाल को और नेपाल की जनता को ढेर सारी शुभकामनाएं.”

काठमांडू पोस्ट अख़बार के मुताबिक, इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए नेपाल सरकार ने मार्च 2016 में चीन के साथ 215.96 मिलियन डॉलर का सॉफ्ट लोन लिया था.

रविवार के क्या हुआ?

रविवार सुबह 11 बजे हवाईअड्डे के क़रीब यती एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी और लैंडिंग के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

राहत-बचाव काम में लगे अधिकारियों ने बताया है कि अब तक 68 लोगों के शव निकाले गए हैं. 72 सीटों वाले इस विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.

लैंडिंग से ठीक पहले विमान के पायलट ने लैंडिंग पैड बदलने का फ़ैसला किया था.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल प्रचंड और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई नेताओं ने हादसे पर दुख ज़ाहिर किया है. नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए आयोग गठित किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट