अंतरराष्ट्रीय

मिस यूनिवर्स: अमेरिका की आर’बॉनी गैब्रिएल ने जीता ख़िताब
15-Jan-2023 11:34 AM
मिस यूनिवर्स: अमेरिका की आर’बॉनी गैब्रिएल ने जीता ख़िताब

अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका की आर’बॉनी गैब्रिएल ने बाज़ी मारी है.

टॉप तीन कैटेगरी में गैब्रिएल के अलावा वेनेज़ुएला और डोमिनिन रिपब्लिक की प्रतियोगियों ने जगह बनाई थी.

वहीं भारत की ओर से इसमें दिविता राय शामिल हुई थीं और वो टॉप-16 में ही जगह बना पाई थीं.

गैब्रिएल को पिछले साल की मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू ने ताज पहनाया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट