अंतरराष्ट्रीय

चीन और भूटान के बीच सीमा विवाद सुलझाने को लेकर बनी सहमति
15-Jan-2023 9:03 AM
चीन और भूटान के बीच सीमा विवाद सुलझाने को लेकर बनी सहमति

Stock Ninja Studio


चीन और भूटान सीमा विवाद सुलझाने के लिए बातचीत में तेज़ी लाने के लिए एक ''सकारात्मक सहमति'' पर पहुंच गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इससे तीन-चरणीय रोडमैप पर हुए समझौते को लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे.

चीन-भूटान सीमा विवाद पर 11वीं विशेषज्ञ समूह बैठक चीन के कनमिंग शहर में 10 से 13 जनवरी के बीच हुई थी. इसके बाद दोनों देशों ने शुक्रवार को संयुक्त बयान जारी किया है.

भूटान की चीन के साथ 477 किलोमीटर लंबी सीमा है. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 24 राउंड की बैठकें हो चुकी हैं.

चीन और भूटान केबीच राजनयिक संबंध नहीं हैं लेकिन संपर्क बनाए रखने के लिए दोनों देशों में अधिकारी स्तर के दौरे होते हैं.

भारत और भूटान के साथ चीन का सीमा विवाद चल रहा है. कई प्रयासों के बाद भी किसी नतीजे पर सहमति नहीं बन पाई है.

दोनों देशों ने संयुक्त बयान में कहा कि 11वीं समूह बैठक एक स्पष्ट, सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक माहौल में हुई. साथ ही सीमा वार्ता में तेज़ी लाने के लिए तीन-चरणीय रोडमैप पर समझौता ज्ञापन को लागू करने को लेकर विचारों का गहन आदान-प्रदान हुआ.

चीन और भूटान ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ताकि सीमा विवाद को लेकर बातचीत में तेज़ी लाई जा सके. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट