अंतरराष्ट्रीय

रूस ने शनिवार को यूक्रेन में कई जगहों पर नए मिसाइल हमले किए. पूर्वी शहर नीप्रो में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में हुए हमले में 12 लोगों की मौत हो गई.
इसके अलावा अन्य शहरों जैसे कीएव, ख़ारकीएव, ओडेसा में भी हमले किए गए हैं.
कई शहरों के बिजली आपूर्ति स्रोतों पर हमले होने के कारण यूक्रेन के अधिकतर हिस्सों में बिजली चली गई है.
नीप्रो में अपार्टमेंट में हुए हमले के बाद रातभर बचाव कार्य किया गया और मलबा हटाया गया.
इससे पहले ब्रिटेन ने कहा था कि वो यूक्रेन को मदद के तौर पर चैलेंजर-2 टैंक देने वाला है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि इन टैंक के ज़रिए यूक्रेन को रूस की सेनाओं को पीछे ढकेलने में मदद मिलेगी.
इससे पहले शनिवार को ओल्ड न्यू ईयर के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि रूस के हमले तभी रोके जा सकते हैं जब पश्चिम सहयोगी देश यूक्रेन को हथियार दें. (bbc.com/hindi)