अंतरराष्ट्रीय

रूस के कई शहरों पर फिर हमले, कीएव पर ताबड़तोड़ बरसी मिसाइलें
14-Jan-2023 9:54 PM
रूस के कई शहरों पर फिर हमले, कीएव पर ताबड़तोड़ बरसी मिसाइलें

BBC


 

यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर मिसाइलों से हमले की खबरें आ रही हैं. इसमें पश्चिम में लवीव, दक्षिण में ओडेसा और पूर्व में डिनप्रो जैसे शहर शामिल हैं. मिसाइल हमले के बाद डिनप्रो शहर की एक रिहाइशी इमारत का बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया.

इमारत पर हमले की तस्वीर यूक्रेनी राष्ट्रपति भवन के डिप्टी हेड के. तेमोसेंकोवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. ख़बर के मुताबिक कई सारे लोग इमारत में फंसे हुए हैं. बड़े धमाकों की गूंज मध्य यूक्रेन के शहरों से भी सुनाई दे रही है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक यूक्रेन के मिसाइल डिफेंस की टीम रूसी मिसाइलों को हवा में ही गिराने की कोशिशों में जुटी हुई हैं.

कुछ घंटे पहले यूक्रेनी अधिकारियों ने नागरिकों को चेताया था कि 17 रूसी युद्धक विमान यक्रेन की सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं. इसके बाद रूसी विमानों ने रात में राजधानी कीएव पर हमले किया.

उधर,खारकीएव में भी दो मिसाइलों से बिजली संयंत्रों पर हमले किए गए. हमले के बाद से इमरजेंसी टीम शहर में बिजली आपूर्ति की बहाली में जुटी हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट