अंतरराष्ट्रीय

ऋषि सुनक ने कहा, यूक्रेन को चैलेन्जर 2 टैंक देगा ब्रिटेन
14-Jan-2023 7:50 PM
ऋषि सुनक ने कहा, यूक्रेन को चैलेन्जर 2 टैंक देगा ब्रिटेन

ब्रितानी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दफ़्तर ने कहा है कि ब्रिटेन यूक्रेन को चैलेन्जर 2 टैंक देगा.

ऋषि सुनक के दफ़्तर ने कहा है कि पीएम ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की से फ़ोन पर बात की है जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया है.

ऋषि सुनक ने कहा है कि इसके साथ ही यूक्रेन को दूसरे उपकरण भी दिए जाएंगे.

बीबीसी राजनीतिक मामलों के संवाददाता डेविड वॉलेस लॉकहार्ट ने कहा है कि अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अभी ये साफ नहीं है कि ब्रिटेन कितने टैंक यूक्रेन को दे सकता है, हालांकि हो सकता है कि ब्रिटेन 12 चैलेन्जर 2 टैंक यूक्रेन को दे.

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच हाल के दिनों में रूसी सेना को पीछे धकेलने में सफलता पाने और वैश्विस स्तर पर सैन्य सहायता बढ़ाने और कूटनीतिक सहयोग बढ़ाने पर बात हुई.

ब्रिटेन का चैलेन्जर 2 टैंक क़रीब 20 दशक पुराना है लेकिन यूक्रेन के लिए युद्ध के मैदान में ये सबसे आधुनिक टैंक होगा.

1990 के आख़िर में बने इस टैंक को असल में रूसी सेना का सामना करने के लिए बनाया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट