अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के कीएव और खारकीएव पर रूस ने फिर किया मिसाइल हमला
14-Jan-2023 7:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रूस ने शनिवार की सुबह यूक्रेन की राजधानी कीएव और एक दूसरे बड़े शहर खारकीएव पर मिसाइल हमले किए हैं.
कीएव शहर के मेयर विटाली क्लिश्चको ने कहा है कि नीप्रोवस्की डिस्ट्रिक्ट में हमले हुए हैं.
उन्होंने नागरिकों से कहा है कि हमलों से बचने के लिए छिपें और मिसाइलों के गिर रहे मलबे से भी खुद को सुरक्षित रखें.
उन्होंने कहा कि गोलोविस्की में आसमान से मिसाइल का मलबा गिरा है.
खारकीएम के गवर्नर ने कहा है कि दो मिसाइल हसले शहर के ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर गिरे हैं जिसके बाद इलाक़े में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है. कार्यकर्ता बिजली सप्लाई दुरुस्त करने के लिए काम कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे