अंतरराष्ट्रीय
लात्विया, 14 जनवरी । लिथुआनिया के उत्तरी इलाक़े पसवेलिस में शुक्रवार को एक गैस पाइपलाइन में बहुत बड़ा विस्फोट हो गया. ये इलाक़ा लात्विया के सीमा के पास है.
स्थानीय मीडिया में आई तस्वीरों में दिख रहा है कि पाइपलाइन से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़ विस्फोट में कोई हताहत नहीं हैं.
लात्विया के रक्षा मंत्री आर्टिस पैबरिक्स ट्वीटर पर लिखा कि इस दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है और इससे हुए नुक़सान से इनकार नहीं किया जा सकता.
लेकिन, पाइपलाइन ऑपरेटर एम्बर ग्रिड ने कहा कि उन्हें लगता कि इस विस्फोट को लेकर उन्हें अब तक किसी पर संदेह नहीं है.
एम्बर ग्रिड के चीफ़ एग्ज़िक्यूटिव ने बताया, ''शुरुआती आकलन में किसी ग़लत इरादे का पता नहीं चला है लेकिन जांच में सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाएगा.''
उनके मुताबिक ये पाइपलाइन 1978में बनी थी. इसमें मरम्मत का काम चल रहा था. अब अधिकारी ये पता लगा रहे हैं कि क्या इसी कारण पाइपलाइन में विस्फोट हुआ था. (bbc.com/hindi)