अंतरराष्ट्रीय

रूस का दावा, यूक्रेन का एक और शहर उनके कब्ज़ें में
13-Jan-2023 8:13 PM
रूस का दावा, यूक्रेन का एक और शहर उनके कब्ज़ें में

रूस ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन के सोलदार शहर पर एक महीने चली जंग के बाद कब्ज़ा कर लिया है. सोलेदार नमक के खनन के लिए जाना जाता है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इससे अब रूस बकमुत में यूक्रेन की सेना की सप्लाई बंद करने में मदद मिलेगी.

यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया है कि सोलेदार में अभी भी लड़ाई चल रही है और रूस पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. सोलेदार की लड़ाई अब तक के सबसे खूनी संघर्षों में से एक रही है.

इलाके के गवर्नर पाव्लो किरिलेंकों के मुताबिक शहर में 559 लोग, जिसमें 15 बच्चे शामिल हैं, अभी तक शहर में मौजूद हैं, उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका है.

सोलेदार कितना महत्वपूर्ण है इसे लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं क्योंकि ये बहुत छोटा शहर है. लेकिन इस पर कब्ज़ा रूस के लिए हिम्मत देने वाली बात हो सकती है क्योंकि पिछले कई महीनों से उसे कम ही सफलता मिली है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट