अंतरराष्ट्रीय

आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका अपनी सैन्य ताक़त आधी करेगा
13-Jan-2023 4:16 PM
आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका अपनी सैन्य ताक़त आधी करेगा

श्रीलंका, 13 जनवरी । आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने अपनी सेना में बड़ी कटौती का एलान किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने कहा है कि वो साल 2030 तक अपनी सैन्य क्षमता में आधी की कटौती करेगा.

साल 2023 के लिए बजट प्रस्तावों में कहा गया है कि श्रीलंका अब तकनीकी और रणनीतिक रूप से अधिक संतुलित डिफेंस फोर्स के निर्माण पर फोकस करेगा.

श्रीलंका में इस बात की आलोचना होती रही है कि उसका रक्षा खर्च स्वास्थ्य और शिक्षा पर होने वाले खर्च से ज़्यादा है.

श्रीलंका की सेना में इस समय 200,783 सैन्यकर्मी हैं, जिसे कम करके साल 2030 तक एक लाख किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट