अंतरराष्ट्रीय
TWITTER/RUTH RICHARDSON
ब्लैक लाइव्स मैटर की सह-संस्थापक पेट्रीस कलर्स के रिश्तेदार कीनन एंडर्सन की पुलिस से भागने के कुछ घंटों बाद मौत हो गई.
कीनन एंडर्सन को रोकने लिए लॉस एंजलिस पुलिस ने टेज़र गन का इस्तेमाल किया था.
इस गन के इस्तेमाल से हल्के बिजली के झटके लगते हैं जिससे पुलिस को किसी को रोकने में मदद मिलती है. ये घटना 3 जनवरी की है.
31 साल के कीनन एंडर्सन एक शिक्षक थे. उनके बच्चे भी हैं. उनकी सेंटा मोनिका शहर के एक अस्पताल में मौत हो गई.
लॉस एंजलिस पुलिस विभाग ने तीन जनवरी का शरीर पर लगे कैमरा की फुटेज जारी की है. इसमें दिख रहा है कि एंडर्सन बार-बार जाने देने के लिए बोल रहे हैं और अधिकारियों ने उन्हें पकड़ा हुआ है.
बीच में उन्होंने ये भी कहा, ''ये मुझे जॉर्ज फ्लॉयड बनाना चाहते हैं. ''
साल 2020 में अफ़्रीकी मूल के जॉर्ज फ़्लॉयड की पुलिस की पकड़ में आने के बाद मौत हो गई थी. सामने आए वीडियो में एक पुलिस अधिकारी जॉर्ज फ़्लॉयड की गर्दन घुटने से दबा रखी थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
इस मामले के बाद बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान चलाया गया था.
एंडर्सन वॉशिंगटन डीसी के रहने वाले थे और वो लॉज एंजलिस आए हुए थे. नशे की जांच में उनके खून में ड्रग पाये गए हैं.
पुलिस प्रमुख माइकल मूरे ने बताया कि बुधवार को एंडर्सन एक सड़क दुर्घटना में शामिल पाए गए थे. लेकिन, उन्हें मौके से भागने और एक अन्य शख़्स की कार में बिना इज़ाजत घुसने की कोशिश की.
पहले तो एंडर्सन पुलिस के कहे अनुसार नीचे बैठक गए लेकिन जब ज़्यादा पुलिस आई तो वो उठकर भागने लगे. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने टेज़र गन का इस्तेमाल किया.
पुलिस के मुताबिक उन्हें टेज़र गन के इस्तेमाल के पांच मिनट बाद एक एंबुलेंस आ गई और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन कार्डिएक अरेस्ट आने से साढ़े चार घंटों बाद उनकी मौत हो गई. (bbc.com/hindi)


