अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में हवाई सेवा कुछ घंटों तक ठप रहने के बाद फिर से शुरू हो रही हैं.
अमेरिका के फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "नॉर्मल हवाई सेना धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही है. फ्लाइट क्रू को सुरक्षा जानकारी प्रदान करने वाली नोटिस टू एयर मिशन प्रणाली में रात में ख़राबी आई थी. विमानों के उड़ान से रोक हटा ली गई है. हम समस्या के कारणों की जांच कर रहे हैं."
नोटिस टू एयर मिशन वो प्रणाली है जो पायलट उसके रूट पर किसी ख़तरे की आशंका पर अलर्ट भेजता है.
इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने कहा था कि घटना के पीछे साइबर हमला होने की अटकलों को ख़ारिज किया था.
उन्होंने कहा, "साइबर हमले से जुड़ा कोई सबूत इस समय नहीं मिला है लेकिन राष्ट्रपति ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट को पूरी जांच करने के निर्देष दिए हैं."
राष्ट्रपति जो बाइडन ने पत्रकारों के बात करते हुए कहा कि एफ़एए को अभी तक कारण का पता नहीं है.
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि दो घंटो के अंदर उनके पास इस बात की अच्छी समझ होगी कि इसके पीछे के कारण क्या थे और समय रहते कदम उठाएंगे." (bbc.com/hindi)