अंतरराष्ट्रीय

इस जापानी फ़ैशन ब्रांड ने 40% तक बढ़ाया कर्मचारियों का वेतन, भारत में भी मशहूर
11-Jan-2023 7:13 PM
इस जापानी फ़ैशन ब्रांड ने 40% तक बढ़ाया कर्मचारियों का वेतन, भारत में भी मशहूर

 

जापानी फ़ैशन चेन यूनिक्लो (Uniqlo) ने कहा है कि वो जापान में अपने कर्मचारियों का वेतन 40 फ़ीसदी बढ़ाएगी.

कंपनी ने कहा कि ये नई नीति केवल जापान में कंपनी के स्थायी कर्मचारियों पर ही लागू होगी. मार्च के शुरुआत से यूनिक्लो के कर्मियों को बढ़ी हुई दर से वेतन मिलेगा.

बीते सप्ताह जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा ने कंपनियों से महंगाई से जूझ रहे कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का आग्रह किया था.

जापान में महंगाई बीते कई दशकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

इस फ़ैसले के पीछे कारण बताते हुए कंपनी ने कहा, "हम चाहते हैं कि हर कर्मचारी को उनकी प्रतिभा और महत्वकांक्षाओं के अनुरूप वेतन मिले और वैश्विक मानकों के अनुरूप कंपनी के विकास की क्षमता भी बढ़े."

नई नीति के तहत अब यूनिवर्सिटी ग्रैजुएट्स को हर महीने 300,000 येन (करीब 1 लाख 85 हज़ार रुपए) मिलेंगे. अभी तक उन्हें हर महीने 2,55,000 येन मिल रहे थे.

वहीं स्टोर मैनेजरों के वेतन में भी कंपनी ने 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट