अंतरराष्ट्रीय
तकनीकी गड़बड़ी से अमेरिका की उड़ानें प्रभावित, सिस्टम ठीक करने की कोशिशें जारीं
11-Jan-2023 7:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका में राष्ट्रीय नियंत्रण प्रणाली के नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम में गड़बड़ी के कारण कई अमेरिकी उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है.
फे़डरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में कुछ गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है.
फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक वो गड़बड़ी को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये वो प्रणाली है जो पायलट उसके रूट पर किसी ख़तरे की आशंका पर अलर्ट भेजता है. एफ़एए ने कहा, "पूरे देश के एयरस्पेस के ऑपरेशन पर असर पड़ा है."
एक बयान में, एफएए ने कहा कि कुछ कार्य ऑनलाइन वापस आने लगे हैं, लेकिन "राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र प्रणाली का संचालन सीमित है".
एफएए ने कहा कि वो लगातार इस बारे में अपडेट करता रहेगा.
ताज़ा अपडेट में एफएए ने कहा है कि सभी घरेलू विमान सेवाएं डेढ़ घंटे तक उपलब्ध नहीं होंगी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे